अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिपः बालिका वर्ग में यूनिवर्सल कॉन्वेंट और बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर स्कूल ने जीती विजेता ट्रॉफी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के अन्तिम दिन आज सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। प्रतियोगिता का समापन शानदार ढंग से हुआ। बालिका वर्ग में यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल और बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर स्कूल ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खेलों को शारीरिक और मानसिक विकास का महत्वपूर्ण साधन बताते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच इंस्पिरेशन और यूनिवर्सल स्कूल के बीच हुआ, जिसमें यूनिवर्सल ने जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस और एसकेएम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें एसकेएम विजयी रहा। फाइनल मैच यूनिवर्सल और एसकेएम के बीच हुआ, जिसमें यूनिवर्सल ने 26-15 से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें -   घर में आग लगने से 55 वर्षीया शिक्षिका की दर्दनाक मौत, कारणों की जांच जारी

बालक वर्ग में पहले सेमीफाइनल में गुरुकुल ने इंस्पिरेशन को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गुरु तेग बहादुर स्कूल ने सेंट थ्रेरेसा को मात दी। फाइनल मुकाबले में गुरु तेग बहादुर स्कूल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुरुकुल को 65-49 से हराया। इस आयोजन को सफल बनाने में खेल विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा। समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी टीमों और उनके प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

विजेता ट्रॉफीः
बालिका वर्गः
यूनिवर्सल कॉन्वेंट
बालक वर्गः गुरु तेग बहादुर स्कूल
रनरअप ट्रॉफीः
बालिका वर्गः
एसकेएम
बालक वर्गः गुरुकुल स्कूल
मोस्ट इमर्जिंग प्लेयरः
बालिका वर्गः निशा आर्या (एसकेएम)
बालक वर्गः भूपेश सिंह कन्याल (गुरुकुल)
बेस्ट शूटरः
बालिका वर्गः कृतिका तड़ागी (डीपीएस)
बालक वर्गः दिव्यांशु कांडपाल (सेंट थ्रेरेसा)
मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयरः
बालिका वर्गः भानु पंत (यूनिवर्सल)
बालक वर्गः अनिल बिष्ट (गुरु तेग बहादुर)
प्रशिक्षकों और आयोजकों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान खेल प्रशिक्षकों मीना बिष्ट (गुरु तेग बहादुर), तुषार (यूनिवर्सल), सागर बिनवाल (एसकेएम), और नीरज अधिकारी (गुरुकुल) को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

अतिथियों और आयोजकों की उपस्थिति
समापन समारोह में चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया और प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने विजयी टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर इम्पीरियम स्कूल की प्रधानाचार्या राधा ऐठानी, एडवोकेट सतीश बल्यूटिया, प्रवीन रौतेला, मणिपुष्पक जोशी, संजय बल्यूटिया, गायत्री बल्यूटिया, विक्रम सिंह (क्वींस), विनोद जोशी, भावना कैड़ा (एसकेएम), और विजय जोशी (गुरु तेग बहादुर) सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440