समाचार सच, पिथौरागढ़। यहां के मदकोट-जोशा मोटर मार्ग निर्माण के दौरान जेसीबी के खाई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये भेजा। सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदकोट-जोशा मार्ग निर्माण कार्य के चल रहा है। बंगापानी तहसील निवासी चालक चंद्र सिंह पालीवाल जेसीबी से खुदायी में लगा हुआ था। अचानक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी गयी। इस हादसे में चालक चंद्र सिंह पालीवाल की दर्दनाक मौत हो गयी। पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जानकारी दी है कि सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी बैक करते समय ऑपरेटर का जेसीबी से नियंत्रण खो गया और जेसीबी 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। शव को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440