


समाचार सच, हल्द्वानी। आगामी पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आगामी दीपावली पर्व के शांतिपूर्वक समापन के लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में स्थित सभी सार्वजनिक स्थानों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों तथा बाजार में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अन्तर्गत रविवार को काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक व उ0नि0 अभिसूचना काठगोदाम श्रीमती कंचन पाठक के नेतृत्व में थाना पुलिस, स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा बॉम/डॉग स्क्वायड की टीमों को सक्रिय करते हुए काठगोदाम क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों व बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों, दुकानदारों को सजग करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों तथा लावारिस सामानांे की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी जाय जिससे ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440