
Olive oil contains nutrients such as vitamin E, vitamin K, omega-3 fatty acids, minerals and antioxidants.
समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। जैतून के तेल में विटामिन ई, विटामिन के, ओमेगा-3 फैटी एसिड, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट सहित कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। अतः जैतून का तेल हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। जी हां, अन्य तेल के मुकाबले जैतून तेल बहुत अधिक फायदे का सौदा है।
शरीर पर नियमित रूप से इसका प्रयोग करने से शरीर को बाहरी ओर से भी कई लाभ मिलते हैं। बता दें कि इस तेल को शरीर पर भी लगाया जाता है और सेवन भी किया जाता है।
आइए जानते हैं जैतून तेल से होने वाले फायदों के बारे में-
बालों को मजबूत बनाएं
जैतून के तेल में विटामिन ई मौजूद होता है। जो बालों के लिए सबसे जरूर तत्व है। इससे बाल मजबूत रहते हैं। जैतून का तेल बालों में कंडीशनर का काम करता है। आप तेल लगाकर गर्म पानी की भाप ले सकते हैं। जिससे बाल शाइनी और मजबूत होंगे।
मोटापा कम करें
लंबे समय तक जैतून के तेल को आहार में शामिल करने पर यह शरीर में मौजूद वसा को खुद ब खुद कम करने लगता है। इससे आपका मोटापा कम होता है, वह भी हेल्दी तरीके से।
याददाशत बढ़ाएं
जैतून के तेल में पॉलीफेनोल तत्व मौजूद होता है। जिसके सेवन से याददाशत संबंधित परेशानी में आराम मिलता है।
हड्डियों के दर्द में राहत
हड्डियों में लगातार दर्द होने पर आप जैतून के तेल से भी मालिश कर सकते हैं। इसमें मौजूद तत्व से आपको आराम मिलेगा। ऑस्टियोपोरोसिस में राहत मिलेगी।
आंखों के लिए फायदेमंद
आंखों के आसपास जैतून के तेल से हल्की-हल्की मालिश करने से काफी फायदा होता है। अगर थकान महसूस हो रही है, तो इस तरह से मालिश करने से थकान मिट जाती है। साथ ही नींद भी अच्घ्छी आती है।
शुगर लेवल
जैतून के तेल में संतृप्त वसा लगभग ना के बराबर होता है, जिससे यह आपके शुगर लेवल को नियंत्रिघ्त करता है। साथ ही इसे खाने से बॉर्डर लाइन डायबीटिज होने का खतरा 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है।
कैंसर में राहत
कैंसर एक जीवन घातक बीमारी है। खाने में इसका सेवन करने से कैंसर संबंधित बीमारी को कम किया जा सकता है। इसमें विटामिन डी, विटामिन ई, विटामिन ए और बी-कैरोटीन मुख्य रूप से पाया जाता है।
त्वचा चमकदार बनाएं
बेजान स्किन को चमकदार बनाने के लिए जैतून के तेल से रोजाना अच्छे से मालिश करें। एक सप्ताह बाद ही आपकी ड्राई स्किन से आपको निजात मिल जाएगी।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440