काशीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस की टक्कर से पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, काशीपुर। उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक दर्दनाक दुर्घटना सामने आई, जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पति मोहम्मद आसिफ हुसैन (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रुखसाना गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मोहम्मद आसिफ हुसैन, जो ग्राम बांसखेड़ा कलां के निवासी थे, रविवार को अपनी पत्नी रुखसाना को मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा स्थित दवा केंद्र ले जा रहे थे। रास्ते में ग्राम सरकड़ा के पास एक तेज रफ्तार निजी बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रुखसाना गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़ में भाई ने भाई की हत्या की, गांव में मची सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत रुखसाना को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि रुखसाना को गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें दोनों कूल्हों, रीढ़ की हड्डी और पसली में फ्रैक्चर हुआ है। उनका इलाज जारी है, लेकिन उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

मृतक मोहम्मद आसिफ हुसैन के परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, कारण अज्ञात

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के समय बस की स्पीड कितनी थी और ड्राइवर की लापरवाही का इसमें कितना हाथ था।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440