
Police arrested a charas seller in the guise of a chicken shop
समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने चिकन शॉप की आड़ में चरस बेचने वाले युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
मंगलवाल चौकी प्रभारी अनिल कुमार, कां0 कुंदन सिंह, राजेंद्र सिंह के साथ आम्रपाली क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चेकिंग अभियान में थे जब टीम ग्राम नाथपुर पाडली में पहुंची तो रोड किनारे स्थित चिकन शॉप के पास से चिकन शॉप की आड़ में एक युवक को चरस बेचते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 245 ग्राम चरस व एक छोटा इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम रवि सागर उर्फ शिवम पुत्र स्वर्गीय सुरेश सागर निवासी नाथूपुर पाडली बताया। पुलिस उसका अपराधिक इतिहास भी खगंाल रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440