समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली तथा आरटीओ चौकी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में छापेमार कार्रवाई के दौरान 15 जुआरियों को पकड़ा है। उनके पास से पुलिस ने लाखों की नगदी के साथ ताश की गड्डी व नौ कीमती मोबाइल बरामद किये है। इस सभी को जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रशिक्षु सीओ हर्षवर्द्घनी सुमन व कोतवाल अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में गश्त की जा रही थी। इस बीच मंडी के समीप एक बार में कुछ लोग जुए की चौपाल जमाये दिखे। जब पुलिस ने वहां छापा मारा तो जुआरी भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर नौ जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस को मौके से 9.91 हजार रूपये की नगदी, ताश की गड्डी व नौ कीमती मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम हरीश कुमार निवासी सिविल लाईन रूद्रपुर, चरन सिधंवानी निवासी एयरलाईन्स कॉलोनी रूद्रपुर, संजय कुमार निवासी फजरपुरा महरौला रूद्रपुर, महेन्द्र सिहं निवासी गोरापड़ाव, महेश चन्द्र निवासी श्यामपुर ऋषिकेश, नवीन चन्द्र निवासी तल्ली हल्द्वानी, अंकुर अग्रवाल निवासी बाजपुर, नन्दन सिंह निवासी गौलापार व संजय कुमार निवासी पिरूमदारा रामनगर बताये हैं। पुलिस ने सभी को जुआ अधिनियम में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन, विमल रावत, कोतवाल अरूण कुमार सैनी, मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, एसआई दिलवर भण्डारी, कांस्टेबल इसरार अहमद, वीरेन्द्र चौहान, कुन्दन कठायत, इसरार नबी, अरूण राठौर, लक्ष्मण सिंह शामिल रहे।
जबकि आरटीओ रोड चौकी प्रभारी संजीत राठौर ने बताया कि गश्त के दौरान क्षेत्र में 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 13880 रूपये की नगदी व ताश की गड्डी बरामद की हैं। पकड़े गये जुआरियों में राजेश कुमार शर्मा निवासी रेशम बाग गैस गोदाम रोड, परमेश्वरी, राजवीर निवासी ग्राम बच्ची झझरउ मझरा थाना हुसैत जिला बदायूं, जवाहर लाल निवासी कादर गंज गोटिया, वेद प्रकाश निवासी ग्राम सिरसा विछरइया थाना भमोरा जिला बरेली व धर्मवीर निवासी पटपरागंज थाना अलीगंज जिला बरेली शामिल हैं। जिन्हें कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440