पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर निकली स्मृति यात्रा

खबर शेयर करें

-विकास पुरुष एनडी तिवारी की विकास यात्रा को आगे बढ़ाएगी कांग्रेस: हरीश रावत
-कोरोना कॉल में योगदान देने वाले 350 से अधिक लोगों को किया गया सम्मानित

समाचार सच, हल्द्वानी। विकास पुरुष पंडित स्व. नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर सोमवार को स्मृति यात्रा का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बीच यात्रा कैंप कार्यालय पालीशीट काठगोदाम मुख्य मार्ग होते हुए स्वराज आश्रम तक निकाली गई। इस दौरान लगातार हो रही भारी बारिश हुई लोगों का जोश कम नहीं कर पाई। लोग हाथों में तख्तियां और छाता लिए पैदल चलते हुए स्वर्गीय एनडी तिवारी जी अमर रहे और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। स्मृति यात्रा का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष हरीश रावत, पूर्व कबीना मंत्री यशपाल आर्य तथा राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने किया।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत कैंप कार्यालय पालीशीट काठगोदाम के पास स्थित मधुबन वेंकट हॉल में कोरोना वॉरियर्स सम्मान कार्यक्रम से की गई। सभी नेताओं ने पंडित स्वर्गीय एनडी तिवारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष हरीश रावत, पूर्व कबीना मंत्री यशपाल आर्य तथा राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कोरोना वारियरों को सम्मानित किया। इस दौरान कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा उपनल कर्मियों समेत विभिन्न संस्थाओं से जुड़े 350 से अधिक लोगों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। उपहार पाकर सभी कोरोना वॉरियर्स खुश नजर आए। सभी ने इस नेक कार्य के लिए प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया जी का बहुत आभार जताया। आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि जो सम्मान उन्हें सरकार से मिलना चाहिए था वह सम्मान एक कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया के यहां मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -   २९ मार्च २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में विकास पुरुष एनडी तिवारी जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। तिवारी जी हमारे राज्य में विकास की नीव रहे। कोरोना कॉल में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स हमारे रत्न हैं। उन्होंने कहा कि इन कोरोना वॉरियरों के योगदान का जितना सम्मान किया जाए उतना कम है। रावत ने कहा कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा भोजन माताओं में उन्हें अपनी बहनें नजर आती हैं। लिहाजा वह उनके सम्मान के लिए हमेशा संकल्पित हैं। उन्होंने प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि दीपक ने यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि दीपक ने पहले कोरोना काल में 3500 से अधिक लोगों को राशन वितरित कर राहत दी और अब 350 से अधिक लोगों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान देकर बहुत उत्कृष्ट कार्य किया है। पूर्व कबीना मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व विकास पुरुष एनडी तिवारी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कोरोना काल में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी और अपने परिवार की परवाह किए बिना जो त्याग किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया का धन्यवाद किया। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री तिवारी ने अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य किए उसी की वजह से वह विकास पुरुष कहलाए। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए दीपक को धन्यवाद दिया। अंत में दीपक बल्यूटिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं तथा कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें -   अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे में झूला युवक, मौत

पार्टी के दो वयोवृद्ध नेताओं का किया सम्मान
कार्यक्रम में पार्टी के दो वयोवृद्ध नेता तारा दत्त पांडे तथा एनडी तिवारी के छोटे भाई दुर्गादत्त तिवारी का सम्मान किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने दोनों नेताओं का सम्मान करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस की शान हैं।

इन्हें मिला कोरोना वॉरियर्स सम्मान
अमित खोलिया, रामगोविंद भाई जी, अशोक पांडे, योगेश जोशी, शैलेंद्र दानू, तरुण सक्सेना, तनुजा जोशी, सुचित्रा जायसवाल, हेमंत गोनिया, कनक चंद, कुसुम दिगारी, डॉक्टर अरुण जोशी, डॉ आशुतोष पंत, डॉक्टर संतोष मिश्रा, दिनेश मानसेरा, गुंजन अरोरा बिष्ट, शिवांश प्रभाकर, नाजिम अंसारी, प्रकाश चंद्र डिमरी, श्याम धानक, देवेंद्र जौहरी, रिंकी जोशी, रीना बाला, सरोज रावत, प्रीति रावत, कमला कुंजवाल, दीपा बिष्ट, भगवती बिष्ट, लीला बिष्ट, बसंती बोरा, बसंती बिष्ट अनुराधा आदि

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़, चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, पूर्व विधायक ललित फर्सवांण, प्रयाग भट्ट, खजान पांडे, हरीश मेहता, हरीश ऐठानी, ललित जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, वरिष्ठ कांग्रेसी तारा दत्त पांडे, शशि वर्मा, कमला तिवारी, पुष्पा नेगी, दुर्गा दत्त तिवारी, वीरेंद्र चड्ढा, भोला दत्त भट्ट, नारायण पाल, प्रकाश पांडे, हर्षवर्धन पांडे, मोहिनी रावत, सविता गुरुरानी, पीयूष डालाकोटी, पुष्पा संभल, संजय किरोला, जगदीश तिवारी, मुकुल बल्यूटिया, मो. वसीम, रेहान साह, महेशानंद, भुवन तिवारी, बृजेश बिष्ट, संध्या डालाकोटी, माला वर्मा, कैलाश डालाकोटी, संध्या डालाकोटी, एनबी गुड़वंत, बलवंत बोरा, हिमांशु जोशी राजेंद्र खनवाल, दान सिंह भंडारी, केदार पलड़िया बहादुर सिंह बिष्ट, हेमंत बगडवाल, महेश शर्मा, वरुण भाकुनी, रमेश पांडे, जगदीश भारती, मनोज श्रीवास्तव, अंकित कनवाल, गणेश भंडारी, कमल जोशी, कुनाल गोस्वामी, गौरव बल्यूटिया, रजत भट्ट, प्रदीप बिष्ट, मनोज बल्यूटिया, मनमोहन जोशी, मुन्ना पोखरिया आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440