समाचार सच, नैनीताल/रानीखेत। मानसून के मौसम में सांप काटने की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। नैनीताल जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में सांप के काटने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, और प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने की मांग की जा रही है।
नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डालकन्या निवासी 17 वर्षीय मंजू बुंगियाल, पुत्री कैलाश बुंगियाल, रोजाना की तरह खेत में चारा काटने गई थी। इस दौरान एक जहरीले सांप ने उनके पैर में डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तुरंत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मंजू भोलपुर इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। उनकी असमय मृत्यु से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। गौला रेंज के रेंजर हरीश टम्टा ने बताया कि वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा, और इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दूसरी घटना में रानीखेत के विशालकोट निवासी 35 वर्षीय ज्योत्सना देवी 8 अगस्त को अपनी रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान एक सांप ने उनके पैर पर काट लिया। परिजन उन्हें तुरंत अल्मोड़ा के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
समाचार सच की बरसात के मौसम में सावधानी बरतने की अपील
समाचार सच न्यूज पोर्टल की ओर से सभी लोगों से अपील की जाती है कि मानसून के मौसम में सांपों से सावधान रहें। बरसात के दौरान सांप अक्सर घरों, खेतों और जंगली क्षेत्रों में निकल आते हैं। निम्नलिखित सावधानियां बरतें-
खेतों और जंगलों में सावधानीः खेतों में काम करते समय लंबे जूते और दस्ताने पहनें। रात के समय टॉर्च का उपयोग करें।
घरों में सतर्कताः रसोई, गोदाम और अन्य स्थानों पर साफ-सफाई रखें, ताकि सांपों को छिपने की जगह न मिले।
तत्काल चिकित्साः यदि सांप काट ले, तो घबराएं नहीं। घाव को साफ पानी से धोएं, और तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें।
जागरूकताः स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से संपर्क कर सांपों से बचाव के उपायों की जानकारी लें।
इन दुखद घटनाओं ने एक बार फिर सांप काटने की गंभीरता को उजागर किया है। प्रशासन और वन विभाग से अनुरोध है कि प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाएं और पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

