प्रशासन में बैठे कुंभकर्णों पर हो कड़ी कार्यवाही : समित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने गौला पुल के क्षतिग्रस्त होने को चिंता जनक बताया है। समित ने अपने जारी प्रेस बयान में आरोप लगाया है कि उक्त पुल का यह हाल शासन-प्रशासन की मिलीभगत के कारण हुआ है। उनका कहना था कि राज्य बनने के कुछ वर्षों बाद बना यह पुल 2021 में दुबारा टूट गया है, जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि शीघ्र ही इसकी जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो।

यह भी पढ़ें -   18 अपै्रल 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

आप प्रदेश प्रवक्ता टिक्कू का कहना है कि उत्तराखंड में आई आपदा में कुमाऊं भी अछूता नहीं रहा। भयंकर त्रासदी के मंजर देखने एवं सुनने को मिल रहे हैं और राज्य के मुख्यमंत्री मात्र हवाई यात्रा कर आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं। उनका कहना है कि इन क्षेत्रों में मदद को स्थानीय मंत्रियों को होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में जहां आम जन मानस त्राहि माम कर रहा है वहां यह डबल इंजन की सरकार सिर्फ लोगों की भावनाआंे को आहत करने का काम कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि युवा होने के नाते तुरंत कार्यवाही कर दोषियों को दंडित करें और गोला पुल का तुरंत निर्माण करवाएं। अन्यथा आम आदमी पार्टी आंदोलन को बाध्य रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440