जंगल से निकलकर बाजार में टहलने लगा हाथी, लोगों में दहशत का माहौल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। राजाजी नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का आना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। अब ये हाथी न केवल रात में बल्कि दिन में भी हरिद्वार जिले के विभिन्न इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

बुधवार देर शाम एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर बहादराबाद बाजार में जा घुसा। बाजार में हाथी को देखकर हड़कंप मच गया। हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हाथी को बाजार में घूमते और वाहनों की ओर गुस्से से बढ़ते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, हाथी ने किसी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -   १४ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर हाथी के पास जाकर वीडियो बनाते नजर आए। विभागीय अधिकारियों ने इसे खतरनाक बताते हुए कहा कि हाथियों की फोटो-वीडियो लेना प्रतिबंधित है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को सुरक्षित जंगल में वापस खदेड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि हाथियों की बढ़ती सक्रियता के पीछे जंगल में भोजन और पानी की कमी हो सकती है।

यह भी पढ़ें -   पौष माह में दान-पुण्य करने का महत्व अधिक क्यों हैं? आइए जानते हैं

ज्ञात हो कि हाल के दिनों में हाथियों की मौजूदगी जगजीतपुर और राजा गार्डन जैसे इलाकों में भी देखी गई है। अब बहादराबाद में हाथी के आने से लोगों में डर बढ़ गया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और हाथी दिखने पर तुरंत विभाग को सूचित करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440