सर्दियों में अक्सर रूखी त्वचा की समस्या देखने में आती है, आइए जानते है ग्लिसरीन के फायदे

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। ठंड का मौसम आते ही हमारी स्किन रूखी होने लगती है। यह जगह-जगह से फटने भी लगती है। नमी की कमी के कारण हम अपने होंठों पर जीभ भी फिराने लगते हैं। इस आदत के कारण भी हमारे होंठ फटने लगते हैं। हम अपने चेहरे, शरीर के स्किन को मुलायम बनाने के लिए ग्लिसरीन का प्रयोग न जाने कितने वर्षों से करते आये हैं। ग्लिसरीन का प्रयोग हम अपने होठों पर भी करते आये हैं। यह होंठों को भी स्वस्थ और मुलायम बनाती है। ग्लिसरीन डेड स्किन सेल्स को भी हटाती है। एक्सपर्ट कहते हैं कि किसी कारणवश होठों पर पपड़ी और डेड स्किन सेल्स हैं, तो उसे हटाने में भी यह मदद करती है।

होठों पर ग्लिसरीन के फायदों के बारे में जानने के लिए हमने ट्रांसफॉर्मेशन स्किन केयर क्लिनिक की फाउंडर और स्किन एक्सपर्ट डॉ. शिप्रा परमार से बात की। डॉ. शिप्रा ग्लिसरीन के फायदों के साथ-साथ उसे होंठों पर इस्तेमाल करने का तरीका भी बता रहीं हैं।

जानिए होठों के लिए कैसे काम करती है ग्लिसरीन
डॉ. शिप्रा परमार बताती हैं, ‘ग्लिसरीन होठों को मुलायम बनाती है। हर रोज होठों पर ग्लिसरीन लगाने से उन्हें पोषण मिलता है, जिससे होठों की स्किन मुलायम और स्वस्थ हो पाती है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (थ्ववक ंदक क्तनह ।कउपदपेजतंजपवद) भी ग्लिसरीन को सुरक्षित मानती है। लेकिन ग्लिसरीन का मुंह के अंदर जाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। सर्दियों में जब नमी की कमी से ही होंठ सूखकर, पपड़ीदार हो जाते हैं, तब यह होंठ को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है। सूखे, परतदार होंठ, खून निकलना, फटे और डार्क लिप्स की समस्या से भी निजात दिला सकती है ग्लिसरिन।
यहां हैं होंठों पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे

यह भी पढ़ें -   बीजेपी प्रदेश प्रभारी गौतम ने दिया कार्यकर्ताओं को दिया बूस्टर डोज, किया 19 दिन का टारगेट सेट

स्किन इरिटेशन को रोकती है
होंठों के रूखेपन से स्किन में जलन हो सकती है। ग्लिसरीन होंठों को हाइड्रेटेड रखती है। प्रदूषण या तेज धूप के कारण होंठों की स्किन जल गई हो और जलन हो रही हो, तो ग्लिसरीन जलन को रोकने के लिए होंठों पर सुरक्षात्मक परत बना लेती है।

डेड स्किन हटाती है
सर्दियों में होठों पर डेड स्किन जम जाती है । यह एक आम समस्या है। इससे होंठ सूखे और पपड़ीदार दिखने लगते हैं। इससे बोलने में भी परेशानी होती है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने में ग्लिसरीन आपकी मदद कर सकती है।

होठों को हाइड्रेट कर मुलायम बनाती है
प्रतिदिन होठों पर ग्लिसरीन लगाने से उन्हें संपूर्ण पोषण मिलता है। जिससे लिप्स मुलायम और स्वस्थ बने रहते हैं।

डार्क होंठों में लाती है गुलाबी निखार
यदि पिगमेंटेड होंठ हैं और आप इसे गुलाबी बनाना चाहती हैं, तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से होंठों के दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।

यहां हैं होठों के कालेपन को दूर करने के लिए ग्लिसरीन के इस्तेमाल का तरीका
होठों पर सीधे अप्लाई करें

किसी अच्छी कंपनी का ग्लिसरीन लें। कॉटन बॉल्स या रुई के फाहे को ग्लिसरीन में डुबोकर होठों पर लगाएं।
स्मूद ग्लिसरीन के पोषक तत्व होठों पर अच्छी तरह काम करते हैं और उसकी कमियों को दूर करते हैं। इसे रात में सोने से पहले अप्लाई किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -   अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे में झूला युवक, मौत

यदि किसी प्रकार की स्किन एलर्जी नहीं है, तो इसे लगाकर रात भर छोड़ सकती हैं।
नींबू के साथ आजमाएं
1 टी स्पून नींबू के रस में ग्लिसरीन की एक-2 चुटकी मात्रा मिला लें।
रोज रात को सोने से पहले होठों पर यह मिश्रण लगाएं।
नींबू पानी के साथ ग्लिसरीन लगाने से होठों की समस्याएं ठीक हो सकती हैं।
नींबू और ग्लिसरीन सूखे और फटे होठों को ठीक करने में मदद करने के साथ-साथ डार्क लिप के कलर को कम करने का प्रभावी उपाय है।
दिन में भी कर सकती हैं अप्लाई
दिन के किसी भी समय होठों पर ग्लिसरीन लगाई जा सकती है।
उंगलियों के पोरों पर ग्लिसरीन की कुछ बूंदों को लगा लें। इसके बाद इसे सावधानीपूर्वक अप्लाई कर लें।
ध्यान रहे कि कुछ भी खाने से पहले ग्लिसरीन को हटा लें।
गुलाब जल के साथ मिलाएं
गुलाब जल के साथ ग्लिसरीन को मिलाकर होठों पर लगायें।
1 टी स्पून गुलाब जल के साथ हाफ टीस्पून ग्लिसरीन को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
रात में सोने से पहले साफ़ होठों या बिना मेकअप वाले होठों पर इस मिश्रण को अप्लाई कर लें।
इन सभी रेमेडीज से आपके होठों की समस्या खत्म होने में मदद मिल सकती है। ध्यान रहे कि नियमित तौर पर ग्लिसरीन के प्रयोग करने पर ही फायदे मिलेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440