समाचार सच, हल्द्वानी। रिपब्लिकन फिल्म एंड टीवी एसोसिएशन ऑल इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन किशोर मासूम ने कहा कि प्राकृतिक रूप से उत्तराखंड खासा समृद्ध है। यहां की शुद्ध आबोहवा बेशकीमती है। यहां फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर इंडस्ट्रीज की संभावनाओं को जाहिर किया।
आपको बताते दे कि इन दिनों किशोर मासूम यहां नैनीताल दौरे पर आये हुए। यहां उन्होंने उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्रीज बनाने को लेकर चर्चा की। उनका कहना था कि यहां फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं हैं। लेकिन शीघ्र ही राज्य सरकार के साथ मिलकर यहां के पहाड़ी क्षेत्रों को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र है जिस स्थान पर कलाकारों की बेरोजगारों की स्थिति पर काफी सुधार आएगा और बहुत जल्द एक आयोजन उत्तराखंड में किया जाएगा। जिसमें उदित नारायण विश्व विख्यात एवं राजा मुराद जी तथा अन्य फिल्म कलाकारों को उत्तराखंड में निमंत्रण देकर बुलाया जाएगा। साथ ही स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन कर आगे ले जाकर उनको रोजगार की दिशा में एक नई पहचान दी जाएगी।

यशपाल आर्य बने रिपब्लिकन फिल्म एंड टीवी एसोसिएशन के उत्तराखण्ड चेयरमैन
इधर नैनीताल क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर मासूम द्वारा उत्तराखंड चेयरमैन के पद पर यशपाल आर्य को नियुक्त किया। इस मौके पर कैलाश चंद्र रमेश चंद्र आरसी चोपड़ा रोहित कुमार संदीप कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे। इधर श्री आर्य के राज्य के चेयरमैन नियुक्त होने पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440