समाचार सच, देहरादून/उत्तरकाशी। बौन पंजियाला मोटर मार्ग पर गत देर रात को एक डंपर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा। जिसमें दो व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर हुई। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि करीब 2.45 बजे एक डंपर वाहन पंजियाला गांव की ओर आ रहा था, लेकिन बीटेक कालेज भवन के निकट डंपर अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में अरविंद रावत (30) पुत्र ज्ञानेंद्र रावत, राजवीर बिष्ट (31) पुत्र जयवीर बिष्ट दोनों निवासी ग्राम बौन उत्तरकाशी की घटनास्थल पर ही मौत हुई है। जबकि राजाराम बिष्ट पुत्र दलवीर बिष्ट, जितेंद्र सिंह पुत्र जयेन्द्र सिंह दोनों निवासी ग्राम बौन उत्तरकाशी गंभीर घायल हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440