समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। बहुत से लोग अपने बुरे दिन से परेशान रहते है और साथ ही धन के अभाव से भी आप दुखी रहते हैं, तो और वैसी ही आपकी घिसी पीटी जिंदगी चली आ रही है तो आज वेद संसार आपको एक अचूक उपाय बताने जा रहा है, जो आपको काफी फायदे पहुंचाएगा, जान लें कि यह खास उपाय आपके जीवन में निश्चित रूप से बदलाव लाएगा आपने अक्सर लोगों को देखा होगा काला धागा बांधे हुए या फिर काला तिल, काला टिका लगा देने से मनुष्य को नज़र से बचाव होता है, लेकिन आपको इतना ताम-झाम करने की ज़रूरत ही नहीं बस आप बाजार से थोड़ा सा रेशमी या सूती काला धागा घर ले आये।
आपको जानकार हैरानी होगी की काला धागा हमें बुरी नाज़र से बचाने के साथ-साथ हमें मालामाल भी कर सकता है क्यों चौंक गए ना, दरअसल इस खास उपाय को आप अपनाएंगे तो माता लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर जरूर बनी रहेगी।
पैर के अंगूठे पर काले धागा बांधने के फायदे
पैर के अंगूठे पर काला धागा बांधने से कई फायदे आपको पहुंच सकते हैं जैसे आप कई रोगों से खुद को मुक्त कर सकते हैं व हमेशा एनर्जेटिक भी रहते हैं। आपने ध्यान दिया होगा कि खासकर के महिलाएं व लड़कियां आपने पैर के अंगूठो में काला धागा बांधी हुई नजर आती हैं कभी आपने यह जानने की कोशिश की है कि आखिर क्यों वह अपने पैर के अंगूठे में काले धागे को बांधती हैं, तो चलिए बिना देर करते हुए हम आपको बता ही देते हैं दरअसल, यह नाभि के खिसकाव को रोक सकने में मददगार साबित होता है।
नाभि खिसकने का क्या मतलब होता है
नाभि मनुष्य के शरीर का एक ऐसा अंग माना जाता है, जहां कोई भी खराबी यदि आ जाती है तो इसका सीधा प्रभाव मनुष्य के शरीर पर ही पड़ता है कई बार आप बीमार होते रहते हैं बार बार, आपको समझ नहीं आता आपको डॉक्टरों से हजारो, लाखों व करोड़ों रूपये का इलाज कराए जाने के बाद भी आप यह समझ नहीं पाते हैं कि आपको क्या प्रॉब्लम हो रही है
तो घबराए नहीं और यह अनोखा उपाय अपनायें
यह वाकई में एक चमत्कारी उपाय है, जिसे आप शनिवार के दिन करेंगे तो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। यदि इस शुभ दिन आप अपने पैर के अंगूठे में काला धागा बांधते हैं, तो यह ऐसे बीमारियों को दूर कर देगा आपके जीवन से जैसे आपको कभी कुछ भी नहीं हुआ हो। यह सत्य है कि हर चीज़ के लिए दवाइयां खाना अच्छी बात नहीं होती और दवाइयों की जगह यदि आप इस उपाय को आजमाते हैं तो आप खुद के साथ होने वाले चमत्कार पर विश्वास कर सकते हैं।
काला धागा कौन से पैर के अंगूठे में बांधना चाहिए
अपने पैर के दाए अंगूठे में ही आपको काले धागे को बांधना चाहिए। खासकर के हर महिला को अपने दाहिने पैर के अंगूठे में ही काला धागा बांधना चाहिए, क्योंकि इससे आपको स्वास्थ से संबंधित जुडी समस्याओं का सामना कभी नहीं करना पड़ेगा जैसे कि पेट की मांसपेशिया कमजोर हो जाना, नाभि की समस्या होना, पेट में गैस बनना, थका-थका महसूस करना, शरीर में हल्का-हल्का दर्द महसूस करना जान लें कि बाँधने से आप इन परेशानियों से आप बच सकते हैं।

https://www.edumount.org/


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440