समाचार सच, हल्द्वानी। दिवाली से दो दिन पहले हल्द्वानी महानगर के आरटीओ रोड चौकी क्षेत्र भगवानपुर बिचला में प्राइमरी स्कूल के पास चल रहे जुएं की फड़ पर दबिश देकर 9 जुआरी तथा काठगोदाम थाना क्षेत्र के कालटैक्स के पास 7 जुआरियों को को धर दबोचा है, जिनके कब्जे से 2 लाख 28 हजार आठ सौ रुपये की नगदी व ताश की गड्डी को जब्त किया गया। सभी पकड़े गये आरोपियों पर जुआ अधिनियम में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार आरटीओ रोड चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में बीती रात पुलिस टीम गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि भगवानपुर बिचला में प्राइमरी स्कूल के पास जुआ खेला जा रहा है। इस पर टीम ने वहां छापा मार दिया। पुलिस को देखकर जुआरी भागने का प्रयास करने लगे। इस बीच घेराबंदी कर नौ जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को मौके से 1.92 लाख की नगदी व ताश की गड्डी बरामद हुई है। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम चोखे लाल निवासी जयदेव कॉलौनी भगवानपुर, रोहित कुमार, मनोज आर्या, अनिल कुमार निवासी भगवानपुर विचला, धीरज सिंह निवासी हरिपुर नायक कुसुमखेड़ा, कैलाश चन्द्र, नरेन्द्र पाल निवासी रामणी आन सिंह गांधी आश्रम, रवि नेगी निवासी गैस गोदाम रोड कुसुमखेड़ा, संजय शाह निवासी कालिका कॉलौनी लोहरिया साल तल्ला बताये। पुलिस ने सभी को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।
इधर काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान कॉलटैक्स के पास छापा मारकर सात जुआरियों को 36810 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। जुआरियों ने अपने नाम लुकमान सिंह बिष्ट निवासी नई कॉलोनी काठगोदाम, गोविन्द सिंह अधिकारी निवासी कोरवा कॉलटैक्स, नीरज पन्त निवासी हीरानगर, प्रकाश चन्द्र ब्रजवासी निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी, घनश्याम पंत निवासी पुरानी आईटीआई, शरद अग्रवाल निवासी सुभाषनगर, नवीन चन्द्र आर्या निवासी राजेन्द्र नगर लाईन नं-3 राजपुरा बताये हैं। पुलिस ने सभी को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440