उत्तराखंड में बैठक में भिड़े बीजेपी नेता और कार्यकर्ता, जमकर हुई तनातनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में बीच विवाद होने का मामला सामने आया है। जिले के बेरीनाग में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता बैठक के दौरान एक विवाद उत्पन्न हो गया। जब एक कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की गई।

Ad Ad

पीड़ित कार्यकर्ता ने बताया कि बेरीनाग नगर मण्डल के अध्यक्ष इन्दर सिंह धानिक ने उन्हें सार्वजनिक रूप से जलील किया और पार्टी से इस्तीफा देने के लिए कहा। इस घटना के समय जिला प्रभारी बलवंत सिंह भौर्याल भी बैठक में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने दिए कीमतों में कटौती के संकेत

जिला मंत्री नीरू कार्की, जिन्होंने पार्टी में 30 वर्षों से अधिक समय बिताया है, ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से वे बहुत आहत हुई हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के बीच भी आक्रोश का जिक्र किया और भाजपा के उच्च पदाधिकारियों से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। इस विवाद ने क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440