समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। गेहूं पिसवाकर रखना चाहते हैं तो आप ज्योतिष के मात्र 3 उपाय आजमा सकते हैं। इसे घर में लक्ष्मी का स्थाई वास भी होगा, बरकत भी बनी रहेगी और सेहत के लिए भी यह लाभदायक है। ध्यान रहे गेहूं केवल सोमवार या शनिवार को ही पिसवाएं।
- चक्की पर गेहूं पिसवाने जाते समय तुलसी के ग्यारह पत्ते गेहूं में डाल दें।
- एक लाल थैली में केसर के २ पत्ते और थोड़े से गेहूं डालकर मंदिर में कुछ देकर के लिए रख दें और फिर पत्ते और गेहूं को गेहूं में डालकर पिसवा लें।
- यदि 10 किलो गेहूं पिसवा रहे हैं तो उसके साथ आधा किलो काले चने भी पिसवा लें। 20 किलो पिसवा रहे हैं तो 1 किलो काले चने पिसवा लें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440