जानिये कुछ ऐसे भी भोजन, जो स्वास्थ्यवर्धक तो हैं पर गलत समय पर खाने से वह आपको फायदे की जगह नुकसान करेंगे.!

खबर शेयर करें

केला –
वैसे तो केला एक बहुत ही स्वास्थ्य वर्धक फल माना गया है, जो आपका बल बढ़ाता है। लेकिन अगर इसे सुबह भूखे पेट खाएँ तो यह कैल्शियम और मैग्नीशियम का बैलेंस बिगाड़ कर आपके शरीर में जलन पैदा करेगा।

Ad Ad

सेब –
रात को सेब खाने से शरीर में एसिड ज्यादा बनेगा, जिससे आपको खाना पचाने की प्रॉब्लम होगी। इसलिए रात को कभी भी सेब ना खाएँ।

ग्रीन-टी –
आजकल वजन कम करने के लिए लोग ग्रीन टी का बहुत प्रयोग करते हैं। लेकिन इसे रात के समय में ले। सुबह भूखे पेट लेने से यह आपको फायदा नहीं करेगा।

कॉफी –
इसे रात में ना लें। कैफीन ज्यादा होने से आपको नींद न आने की शिकायत रहेगी। शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मौसम का कहर जारीः आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा पर भी असर

चाय –
चाय आप कभी खाली पेट ना पिएँ, वरना एसिडिटी की तकलीफ हो सकती है। चाय के साथ हमेशा बिस्किट या कुछ और जरूर लेँ।

दूध –
भूखे पेट कभी दूध न पिएँ, क्योंकि इसमें मौजूद सैचुरेटेड फैट और प्रोटीन पेट की माँस पेशियों को कमजोर करेंगे।

दाल –
देर रात को दाल न खाएँ, क्योंकि इन में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिससे पाचन नहीं होगा साथ में अपच की समस्या हो सकती है।

इसके अलावा कुछ ऐसी चीजे भी हैं जो छोटी तो हैं पर बहुत उपयोगी है..!
(1) रात को ग्रीन टी लेने से आप अपना वजन कम कर सकते हैं।
(2) रात के खाने में हरी मिर्च लेकर भी आप अपना वजन कम कर सकते हैं।
(3). सुबह भूखे पेट फल खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद है। लेटेस्ट रिसर्च कहती है कि इस से कैंसर जैसे रोग भी रोके जा सकते हैं।
(4) जो लोग सुबह 1 लीटर पानी पीते हैं वो लोग ज्यादा स्वस्थ रहते हैं।
(5) खाने के पहले और बाद 45 मिनट तक पानी ना पिएँ, तो खाना पूर्ण रूप से पच सकता है।
(6) सिर्फ सुबह सबसे पहले आधा लिटर गरम पानी पीकर आप अपना पेट का फैट घटा सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440