नैनीताल को मिली सौगातों की बौछार! सांसद अजय भट्ट ने करोड़ों की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को नैनीताल क्षेत्र के लिए विकास की नई नींव रखी। उन्होंने करोड़ों रुपये की लागत वाली कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया और क्षेत्रीय विकास को नई गति देने का संकल्प दोहराया।

Ad Ad

भट्ट ने मंगोली-थापला मार्ग के 9.3 किलोमीटर लंबे सड़क सुधार कार्य का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 456.25 लाख रुपये है। यह कार्य सतह मरम्मत, क्षतिग्रस्त दीवारों और अन्य संरचनाओं के निर्माण के लिए एसडीबीसी और पीसी योजना के अंतर्गत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   यमुनोत्री हादसाः तीर्थयात्रियों पर टूटी पहाड़ी, मलबे में दबे श्रद्धालु, रेस्क्यू जारी!

इसके अलावा, उन्होंने पायलट बाबा आश्रम से गेठिया गांव तक की सड़क के सुधारीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत 93.50 लाख रुपये है।

सांसद भट्ट ने मंगोली, खमारी, थपला, जलालगांव, रोखड़ और तल्ला वज़ून गांवों का दौरा किया। तल्ला वज़ून में उन्होंने प्राकृतिक और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते हुए इसे ‘वोकल फॉर लोकल’ का आदर्श उदाहरण बताया।
उन्होंने मां मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को फोन पर जरूरी निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर रोक के बाद! अब नेताजी के लिए आई अच्छी खबर… 2 मिनट में पढ़े पूरी न्यूज

सांसद ने स्थानीय ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और नैनीताल घूमने आए देश-विदेश के पर्यटकों से भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही, उन्होंने हाल ही में क्षेत्र में दिवंगत हुए कुछ परिवारों से मिलकर शोक संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।

इस मौके पर उपस्थित रहे:
नैनीताल विधायक सरिता आर्या, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, हिमांशु बिष्ट, हरीश बिष्ट, पुष्कर मेहरा, संजू वर्मा समेत कई भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440