सुरक्षित यातायात को लेकर अधीनस्थ स्टाफ के साथ स्थानीय लोगों को भी दिलाई गई शपथ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत नैनीताल पुलिस के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा शुक्रवार को जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं, मुख्य रूप से ओवर स्पीड़़, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, बिना लाईसेन्स/अव्यस्कों द्वारा वाहन चलाने, शराब का सेवन कर वाहन चलाने जैसी लापरवाहियों व सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक थाना/चौकी में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मियों को यातायात नियमों का पालन करने तथा स्थानीय नागरिकों में जागरूकता व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्वेश्य से स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं, टैक्सी चालकों/यूनियन के पदाधिकारियों, ऑटोमोबाईल क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुये शपथ दिलाई गई। नैनीताल पुलिस के अधिकारी व कर्मीयों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा भी यातायात के नियमों का पालन करने व मित्रों और परिजनों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी स्वराज आश्रम से किया कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने चुनावी आगाज

इसी अभियान को लेकर एसपी सिटी हरबन्स सिंह द्वारा भी पुलिस बहुउदेशीय भवन हल्द्वानी में अधि0/कर्मचारीगणों को शपथ दिलायी गयी साथ ही सभी सर्किल प्रभारी द्वारा भी अपने अपने कार्यालयों में भी अधीनस्थ पुलिस बल को शपथ दिलाई गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440