हल्द्वानी में बाइक की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के मुखानी थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बाइक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम महमूदपुर जिला पीलीभीत एवं हाल भगवानपुर तल्ला निवासी मलखान मौर्य की 46 वर्षीय पत्नी आरती यहां मुखानी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में परिजनों के साथ रहती थी। आरती पति के पैरालाइज होने के बाद घरों में कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। बीते शनिवार की सुबह आरती घर से काम के लिए निकली थी। घर से कुद दूरी पर एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोर से टक्कर मार दी। शोर-गुल सुन आस-पास के लोगों ने उसे 108 की मदद से डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -   २४ मार्च २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। इधर थाना मुखानी के एसओ विजय मेहता ने बताया कि हादसे की. सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440